एसटीएफ की हिसार टीम ने डेढ़ लाख के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार - Top Breaking News-Hindi News,Latest News in Hindi,Breaking News

Top Breaking News-Hindi News,Latest News in Hindi,Breaking News

CricketNext ,News18 States ,Bangla News, Gujarati News, Urdu News ,Marathi News,Topper Moneycontrol Firstpost CompareIndia,History India MTV ,India ,In.com ,Burr,Get Latest and breaking news from India. Today's Top India News Headlines, news on Indian politics and government, Business News, Bollywood News and Videos,hindibreakingnews,hindi breaking news

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 15, 2018

एसटीएफ की हिसार टीम ने डेढ़ लाख के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

एसटीएफ हिसार टीम को सूचना मिली थी कि प्रदीप लुहार उर्फ काला नोएडा (यूपी) में किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से पहुंचा है. सूचना मिलते ही एसटीएफ टीम ने पहुंचकर तत्‍काल घेराबंदी की और इस खतरनाक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.
Dharamvir Sharma
Updated: July 15, 2018, 7:02 PM IST
स्‍पेशल टास्‍क फोर्स (एसटीएफ) ने हरियाणा के मोस्ट वांटेड एवं डेढ़ लाख के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दरअसल एसटीएफ की हिसार टीम को सूचना मिली थी कि प्रदीप लुहार उर्फ काला नोएडा (यूपी) में किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से पहुंचा है. सूचना मिलते ही एसटीएफ टीम ने पहुंचकर तत्‍काल घेराबंदी की और इस खतरनाक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.

एसटीएफ प्रमुख डीआईजी सतीश बालन ने गुरुग्राम में कहा कि इस बदमाश को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि और वारदातों का खुलासा हो सके. उन्‍होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश प्रदीप लुहार उर्फ काला 2017 से फरार चल रहा था. वह दिल्ली, रोहतक, भिवानी, झज्जर, जींद और हिसार में ज्यादा सक्रिय था.

पुलिस को इस खतरनाक अपराधी की तलाश लूट, डकैती, हत्या, हत्या के प्रयास के करीब दो दर्जन मामलों में वांछित था. उन्‍होंने बताया कि आरोपी को हिसार कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. इससे पूछताछ की जाएगी कि इसके साथियों समेत और कितनी अन्य वारदातों में यह शामिल था.

आपको बता दें कि एसटीएफ का गठन होने के बाद से ही पूरे हरियाणा के मोस्ट वांटेड बदमाश या तो गिरफ्तार किए जा चुके हैं या फिर एसटीएफ मुठभेड़ में मारे गए हैं. यानी इरादे बिलकुल साफ हैं कि किसी भी तरह से प्रदेश की कानून-व्यवस्था को किसी भी गैंगस्टर या बदमाश को अपने हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा. अगर कोई ऐसी हिमाकत करता है, तो उसकी सजा होगी जेल या फिर मौत


from Latest News हरियाणा News18 हिंदी https://ift.tt/2NhqfPp

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages